बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: साहब की सरकारी गाड़ी उड़ा ले गए चोर, बदमाशों का कारनामा CCTV में कैद - मोतीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी

मुजफ्फरपुर में गाड़ी चोरी करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो सरकारी अधिकारी की गाड़ी भी चोरी करने से नहीं डरते. दरअसल जिले के एक अधिकारी की गाड़ी गायब होने का मामला सामने आया है. जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

मोतीपुर प्रखंड
मोतीपुर प्रखंड

By

Published : Apr 11, 2023, 11:23 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि साहब की सरकारी गाड़ी भी उड़ा लेते हैं. जबकि गाड़ी पर अधिकारी का पदनाम और बोर्ड बैनर लगा है, ये देखकर भी चोरों को पुलिस का डर नहीं हुआ और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. घटना के बाद जिले में कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है, लोग कह रहे हैं कि जब सरकारी गाड़ी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की गाड़ियों का क्या कहना. मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ का है.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर: चोरी करते चोर को घर के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई फिर पेड़ से बांधा

सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत कैदः दरअसल जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में मोतीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार का आवास है. वो सपरिवार शहर में रहते हैं. अपने कार्यालय की गाड़ी से वो शहर में परिवार से मिलने पहुंचे थे और रात में रुक गए. जब सुबह हुई तो सभी हैरान और परेशान हो गए क्योंकि जहां गाड़ी खड़ी की थी वहां गाड़ी थी ही नहीं. आसपास पता लगाने पर कुछ भी समझ नहीं आया. फिर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला कि कोई अज्ञात आदमी आया और गाड़ी को स्टार्ट कर बड़े आराम से भाग निकला.

निजी अवास से गायब हुई गाड़ीः इस बात की खबर बीडीओ प्रशांत कुमार ने अपने वरीय अधिकारियों को दी साथ ही इसके लिखित शिकायत अहियापुर थाना में दर्ज कराई. पूरे मामले पर पूछे जाने पर मोतीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारे निजी आवास अहियापुर के कोल्हुआ से हमारी सरकारी गाड़ी चोरी हो गई है. गाड़ी बनाने के ख्याल से लेकर मुजफ्फरपुर गए थे अचानक रविवार की अहले सुबह गाड़ी गायब हो गई. जिसको लेकर स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया गया है पुलिस प्रशासन की टीम कार्रवाई में जुटी है.

"हमारा निजी आवास अहियापुर के कोल्हुआ में है. वहीं से सरकारी गाड़ी चोरी हो गई है. परिवार से मिलने आए थे, रात में रुक गए. सुबह देखे तो गाड़ी गायब थी. पुलिस में मामला दर्ज कराया है"-प्रशांत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, अहियापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की मोतीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के निजी आवाज से उनका सरकारी वाहन चोरी हो गया है इसको लेकर केस दर्ज कर लिया गया है पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुटी है.

"प्रखंड विकास पदाधिकारी के निजी आवाज से गाड़ी चोरी हुई है. मामला दर्ज कर चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही गाड़ी के साथ पकड़ा जाएगा"-अरुण कुमार, थानाध्यक्ष

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details