बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: स्कॉर्पियो में ठोकर लगने से नाराज बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली - muzaffarpur ploice news

मुजफ्फरपुर जिले में स्कॉर्पियो में ठोकर लगने से नाराज बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार होने है.

etv bharat
स्कॉर्पियो में ठोकर लगने से नाराज बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली.

By

Published : Jul 3, 2020, 10:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर-रसूलपुर मार्ग पर स्कॉर्पियो में हल्की टक्कर होने के बाद स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने ठोकर मारने वाले युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद किसी तरह युवक ने घायल अवस्था में ही भागकर अपनी जान बचाई.

बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक रवि भूषण बोचहां थाना के रोहसी का रहने वाला है. फिलहाल उसकी हालत में सुधार है. ​पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है. लॉकडाउन के कारण कई माह से घर पर है.

गोली लगने से घायल युवक.

मौके से फरार हो गए बदमाश

अहियापुर में अपने एक दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में एक स्कॉपियो में साइड से उसकी बाइक टकरा गई. स्कॉर्पियो से पांच युवक निकले और उसे गाली देने लगे. इसका विरोध करने पर मारपीट की और एक बदमाश ने कमर से पिस्टल निकालकर फायर किया. गोली उसके हाथ में लगी तो वह कूदकर गड्ढ़ा छड़पते हुए खेत में भागा. गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग जुटने लगे, तो स्कॉर्पियो सवार सभी भाग निकले. वहीं अहियापुर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details