बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: शादी समारोह के दौरान हो रही थी हर्ष फायरिंग, गोली लगने से नाबालिग घायल - मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग

बिहार में एक बार फिर हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगी है. मुजफ्फरपुर के मुशहरी में जयमाला के दौरान हुई फायरिंग में एक बच्ची को गोली लग गई. जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है.

हर्ष फायरिंग में बच्ची घायल
हर्ष फायरिंग में बच्ची घायल

By

Published : Jun 15, 2021, 6:30 PM IST

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग हुई. मुशहरी के तरौरा में शादी (Wedding Ceremony) के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक लड़की को गोलीलग गई. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम (Private Nursing Home) में चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि गोली पैर में लगी है. लिहाजा घायल खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भतीजे को लगी गोली, देखते ही देखते मातम में बदली खुशियां

घायल बच्ची के पिता ने बताया कि घटना रात के 11 बजे की है. पड़ोस में शादी समारोह था जहां बच्ची शादी देखने गई थी. जयमाला के दौरान स्टेज के पास हुई हर्ष फायरिंग के दौरान बच्ची को गोली लग गयी.

ये भी पढ़ें- Aurangabad News: हर्ष फायरिंग में महिला को लगी गोली, मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि बच्ची को गोलीलगने के बाद सभी बाराती रात में ही फरार हो गए. मामले में दोनों पक्ष यानी लड़का और लड़की वालों ने चुप्पी साध ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि बिहार में आए दिन हर्ष फायरिंग और उससे होने वाले नुकसान की खबर आती रहती है. बावजूद इसके ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details