बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः बोरे में बंद नाबालिग बच्ची का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - मुजफ्फरपुर में क्राइम

मोहल्ले के बीचो-बीच बोरे में बंद शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

muzaffarpur
शव को ले जाती पुलिस

By

Published : Dec 7, 2019, 3:25 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के बैरिया इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अहले सुबह लोगों ने गांधी नगर मोहल्ले में बोरे में बंद एक लाश देखी. शव की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

10 वर्षीय बच्ची का शव बरामद
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांधी नगर मुहल्ले में अहले सुबह स्थानीय लोगों ने एक बोरे में बंद शव को देखा. जिसके बाद लोगों ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बोरे में एक 10 वर्षीय बच्ची का शव है. घटना की सूचना अहियापुर थाना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और जानकारी देती पुलिस

इलाके के लोगों में सनसनी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अहियापुर थाना के पुलिस ने बोरे को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बीच मुहल्ले में बंद बोरा में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पेट्रोल डालकर जला दी गई युवती, अबतक नहीं हो सकी पहचान

नहीं हो सकी शव की पहचान
मौके पर पहुंचे अहियापुर थाना के दारोगा मुकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बोरा में बंद शव मिलने की सूचना दी थी, जिसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया है. हालांकि की शव की पहचान नहीं हो सकी है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details