बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर पर बोले मंत्री सुरेश शर्मा- बाबा की कृपा से सब संभव हुआ

मंत्री सुरेश शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर में पूजा-अर्पचा की. जलाभिषेक के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा है.

बाबा गरीब नाथ के दरबार में नगर आवास आवास मंत्री सुरेश शर्मा

By

Published : Aug 6, 2019, 9:13 AM IST

मुजफ्फरपुर:जम्मू-कश्मीरमें अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद बीजेपी नेता खुशियां मना रहे हैं. इस बीच नगर आवास आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर पीएम और गृह मंत्री के लिए आशीर्वाद मांगा. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा की कृपा से सब संभव हो पा रहा है.

बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे सुरेश शर्मा

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त कर दी गई है. इसके बाद मंत्री सुरेश शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहलेजा में गंगा स्नान किया. फिर गंगाजल लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया.

बाबा गरीब नाथ मंदिर में पूजा करते मंत्री सुरेश शर्मा

अपना काम कर रही सरकार
बाबा का दर्शन कर मंदिर से बाहर निकले मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होनें कहा कि बाबा से राज्य और देश में शान्ति की कामना की है. हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है. 370 की समाप्ति पर बाबा के दरबार में पहुंचने पर कहा कि हर सोमवारी को यहां आते हैं. पिछले तीन सामवार से सरकार ने चंद्रयान-2, तीन तलाक और धारा 370 पर खुशखबरी दी है, अगले सोमवार को सरकार के कदम पर सवाल को टालते हुए कहा कि सब बाबा की कृपा है. सरकार अपना काम कर रही है. इस मौके पर कावंरिया पथ अलग से बनाने का भी आश्वासन दिया.

बाबा गरीब नाथ के दरबार में मंत्री सुरेश शर्मा

अनुच्छेद 370 में होंगे ये बदलाव
गौरतलब है कि इस विधेयक में प्रदेश को दो केंद्र शासित राज्यों में बांटा गया है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी. राज्यसभा में 61 मत इसके विपक्ष में पड़े, वहीं 125 मत इसके पक्ष में पड़े हैं. राज्यसभा में ही जम्मू कश्मीर आरक्षण (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2019 को पास कराया गया. धारा 370 के खत्‍म होते ही दूसरे राज्‍यों के लोग भी जम्‍मू-कश्‍मीर में जमीन खरीद सकेंगे. जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के पास सिर्फ भारतीय नागरिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details