मुजफ्फरपुर:केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना का विरोध और समर्थन में बयानबाजी का सिलसिला जारी है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों को जेहादी बताया था तो वहीं अब बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ( Minister Ramsurat Rai) ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तो योजना का विरोध करने वालों को आतंकवादी ( Ramsurat Rai On Agneepath Scheme) करार दे दिया है.
पढ़ें- बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी
'आंदोलन के पीछे आतंकवादी': बिहार सरकार के राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि आंदोलन छात्रों का था लेकिन इसे राजनीतिक दलों के गुंडों ने हायर कर लिया. इसके पीछे आतंकवादी (Terrorists opposing the Agneepath Scheme) हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. विरोधियों को ना तो कोई चश्मा है ना कोई दिमाग है. जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी पर टीका टिप्पणी और तंज कसा जा रहा है यह निंदनीय है. युवाओं को कुछ लोग बरगलाना चाहते हैं. कुछ राजनीतिक दल ऐसा काम कर रहे हैं ताकि यह मिशन फेल हो जाए लेकिन ऐसा नहीं होगा. बता दें कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित एक निजी होटल में भाजपा के द्वारा आयोजित योग शिविर में शामिल होने के दौरान रामसूरत राय ने ये बातें कहीं.
"आंदोलन के पीछे आतंकवादी हैं, गुंडे हैं. शुरुआत में नौजवान बच्चों ने आंदोलन किया था लेकिन इसे हायर कर लिया गया. अब इसमें राजनीतिक गुंडे लगे हुए हैं. अग्निपथ योजना सभी नौजवानों के लिए सुनहरा मौका है. इसमें संशोधन हुआ है और आगे भी होता रहेगा."- रामसूरत राय, राजस्व मंत्री, बिहार