मुजफ्फरपुर(बोचहां): बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार और विधि मंत्री रामसूरत राय ने अपने आवास पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा परिवार संग मनाया. मंत्री पद की शपथग्रहण के दूसरे दिन कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद वे अपने आवास पहुंचे.
मुजफ्फरपुर: मंत्री रामसूरत राय ने आवास पर की छठ पूजा
मुजफ्फरपुर के गरहां स्थित अपने आवास पर कैबिनेट मंत्री रामसूरत राय ने लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था.
आवास में ही पोखर बना दिया अर्घ्य
कोरोना वायरस को ले मंत्री रामसूरत राय ने अपने आवास पर पोखर बनवाया और लोक आस्था के महापर्व छठ की पूजा अर्चना की. इस दौरान उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया गया.वहीं मंत्री राय अपनी धर्म पत्नी सह बोचहां की पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभद्रा देवी के साथ छठ महापर्व मनाया
गांव, समाज,राज्य व देश कल्याण की प्रार्थना
उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही मंत्री रामसूरत राय ने गांव समाज,राज्य कल्याण व देश कल्याण की कामना भगवान भास्कर से की.उनहोंने ने कहा कि आस्था से ही रास्ता मिलता है.जरूरत है धर्यवान बनने की.वही अपने मंत्रालयों में निष्पक्ष और भष्ट्राचार मुक्त काम करने तथा करवाने का संकल्प भी उन्होंने लिया.