मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रवासियों ने खाना नहीं मिलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. प्रवासी मजदूर स्टेशन पर ही बवाल काटा. प्रवासियों का आरोप है कि सटेशन परिसर में किसी को खाना नहीं दिया गया और न ही ठीक से बस की सुविधा की गई है. बता दें हंगामा करने वाले प्रवासी गुरुवार को बाहर से स्पशेल ट्रेन से बिहार पहुंचे थे.
खाना नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किया हंगामा - migrants protest in muzaffarpur station
मुजफ्फरपुर लौटे प्रवासियों ने स्टेशन पर ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें स्टेशन पर खाना तक नहीं दिया गया.
अन्य प्रवासियों ने कहा कि जब स्टेशन ट्रेन पहुंची तो प्रशासन की ओर से कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं दिख रहा है. अपने गृह जिला जाने के लिए भी बस की सुविधा उचित नहीं की गई है.
प्रवासियों का प्रदेश लौटने का सिलसिला जारी
बता दें कि लॉकडाउन में प्रवासियों का बिहार आने का सिलसिला जारी है. हर दिन श्रमिक स्पशेल ट्रेन से मजदूर प्रदेश लौट रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना वायरस बिहार में पूरी तरह कहर बरपा रहा है.