मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन के कराण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों का घर वापसी लागातार जारी है. पैदल चलकर या किसी तरह का कोई जुगाड़ कर ये प्रवासी अपने-अपने घर लौट रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में फंसे दो मजदूर अपने परिवार के साथ जुगाड़ गाड़ी का प्रयोग कर पूर्णिया लौट रहे थे, जो कि मुजफ्फरपुर पहुंचे.
दिल्ली से पूर्णिया घर वापस जा रहे मजदूर 4 दिन के सफर के बाद पहुंचे मुजफ्फरपुर
प्रवासी मजदूरों का घर लौटना जारी है. मजदूर जान जोखिम में डालकर घर लौट रहे हैं. वहीं, दिल्ली में फंसे दो मजदूर जुगाड़ गाड़ी का प्रयोग कर पूर्णिया जा रहे थे. जो मुजफ्फरपुर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि ये लोग चार दिनों के सफर के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं और आगे सफर करके इन्हें पूर्णिया जाना है. ये लोग एनएच-28 से होकर जा रहे हैं. बता दें कि प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार की ओर से लागातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. फिर भी जानकारी के अभाव में ये लोग पैदल या जुगाड़ का इस्तेमाल कर अपने-अपने घर लौट रहे हैं.
प्रवासी मजदूर को आगमन के लिए मिले सही जानकारी
प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आग्रह करें कि रेल मंत्रालय टिकट बुकिंग के लिए ऐसा प्रोटोकॉल बनाए, जिससे बिहार आने के इच्छुक प्रवासी मजदूरों को ट्रेन चलने की जानकारी पहले ही मिल सके. इससे प्रवासी मजदूरों में घर लौटने की बेचैनी या किसी प्रकार का गुस्सा नहीं होगा.