मुजफ्फरपुर: जिले के मुरौल प्रखंड अंतर्गत मुरौल पंचायत में 6 दिन पहले हुई आदित्य की हत्या के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. लोगों ने चिकित्सक से परामर्श लेना शुरू कर दिया है. हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण है. आरोपी चंंदन के परिजन घर छोड़कर भागे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुरः मनियारी में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से बीमार
हत्या के आरोपी के घर पर बनाया स्मारक
शनिवार को गांव में हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि आदित्य के हत्या के आरोपी चंदन के घर पर ही स्मारक का निर्माण कराया जाए. वार्ड सदस्य कपिल देव ठाकुर और पंच शंकर राय ने बताया कि आदित्य के हत्या के आरोपी के घर पर उसका स्मारक बना दिया गया है. ताकि उनके परिजनों को शांति मिल सके.
मृतक आदित्य का बनाया स्मारक मृतक आदित्य का स्मारक बनाया
रविवार को ग्रामीणों ने स्मारक निर्माण के बाद दो मिनट का मौन धारण किया. जिसमें आदित्य के परिजनों को संवेदना व्यक्त की. जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि गांव में शांति है. लेकिन मृतक के परिजनों का हाल बुरा है. प्रशासन के द्वारा कोई भी सहायता नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि मृतक के पिता की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी से एक लड़की थी, जबकि दूसरी पत्नी से एक लड़की और एक लड़का था. लेकिन लड़के की हत्या के बाद अब उसके पास कोई लड़का नहीं रहा, जिसका मलाल परिजनों को है.
23 फरवरी को हुई थी आदित्य की हत्या
बताया जा रहा है कि 23 फरवरी की रात्रि मेला दिखाने के लिए चंदन ले गया था. जहां उसने पुल के समीप धक्का देकर गिरा दिया. जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. 26 फरवरी को शव मिलने के बाद हत्या का मामला उजागर हुआ. जिसमें थाना अध्यक्ष ने चंदन कुमार और विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गांव में हत्या के आरोपी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.