मुजफ्फरपु: बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई में कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में औराई किसान भवन (black marketing of fertilizers in Muzaffarpur) में बैठक का आयोजन हुआ. 26 पंचायत के खाद उर्वरक विक्रेता बैठक के आयोजन में सम्मिलित हुए. जनप्रतिनिधि जिला परिषद पति जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एजाज और कई जनप्रतिनिधि बैठक के आयोजन में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:बेतिया: खाद की कालाबजारी के खिलाफ कार्रवाई, 4 दुकानों को किया गया सील
उर्वरक खाद की हो रही कालाबाजारी को लेकर बैठक:किसान को अधिक मूल्य पर मिल रहा खाद हो रही समस्या खाद का हो रहा कालाबाजारी समस्या समाधान को लेकर औराई किसान भवन में बैठक का आयोजन किया गया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो औराई जिला परिषद कई जनप्रतिनिधि बैठक के आयोजन में सम्मिलित हुए. किसान से जुड़ी समस्या समाधान को लेकर वार्तालाप चर्चा किया गया.