मुजफ्फरपुर: बालिका गृह कांड केस के दिल्ली के साकेत पॉस्को कोर्ट में तबादले के बाद मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद सात आरोपियों को दिल्ली भेजी गया है. आरोपियों को शाहिद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ट्रेन से दिल्ली के लिए भेजा गया है.
मुजफ्फरपुर: 'पाप'गृह कांड के 7 आरोपियों को भेजा गया दिल्ली, 23 को होगी पेशी
बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश की करीबी मधु उर्फ शाइस्ता परवीन, रामानुज ठाकुर, मो. साहिल उर्फ विक्की, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष दिलीप वर्मा, बालिका गृह के मैनेजर रामा शंकर सिंह समेत सात आरोपी सेंट्रल जेल में बंद हैं.
सभी अभियुक्तों की 23 फरवरी को दिल्ली के साकेत पॉस्को कोर्ट में पेशी होनी है. बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश की करीबी मधु उर्फ शाइस्ता परवीन, रामानुज ठाकुर, मो. साहिल उर्फ विक्की, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष दिलीप वर्मा, बालिका गृह के मैनेजर रामा शंकर सिंह समेत सात आरोपी सेंट्रल जेल में बंद हैं.
कोर्ट ने जेल अधीक्षक को आरोपियों को दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद मुजफ्फरपुर जेल में बंद सातों आरोपियों को ट्रेन से भेजा गया है. इस बीच सभी मीडिया से बचते दिखे.