मुजफ्फरपुर: नगर निगम के महापौर सुरेश कुमार ने शुक्रवार से निगम कार्यालय जाना छोड़ दिया है. मेयर सुरेश कुमार का कहना है कि दफ्तर का हाल काफी खराब हो गया है. वहां की छत काफी जर्जर हो चुकी है. कभी भी गिरने का डर लगा रहता है. इसलिए वे अपने आवासीय कार्यालय से काम कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के मेयर ने नगर निगम कार्यालय आना किया बंद, बोले- कभी भी गिर सकती है छत
मुजफ्फरपुर के मेयर सुरेश कुमार ने शुक्रवार से दफ्तर से दूरी बना लिया है. दरअसल कार्यालय की छत जर्जर हो चुकी है. इसलिए वे अपने आवासीय कार्यालय से काम कर रहे हैं.
मेयर ने बताया कि कई बार निर्देश देने के बाद भी जर्जर छत की मरम्मत नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन पहले सभागार की छत गिर गई थी. हालांकि, इस घटना में कर्मचारी बाल-बाल बच गए. इसलिए ऑफिस से दूरी बनाना पड़ा.
मेयर ने परेशानी
मेयर के अनुसार उनका कार्यालय कक्ष भी जर्जर है. कभी भी गिर सकता है. ऐसे में जान जोखिम में डाल कर वहां कैसे बैठ सकते हैं ? इसलिए वे शुक्रवार को निगम कार्यालय नहीं आए. उन्होंने दुख जताया कि कई बार कहने पर भी ध्यान नहीं दिया गया. महापौर ने कहा कि निगम के कई अंचल कार्यालय, पंप हाउस का भवन भी जर्जर है. उनकी मरम्मत को भी कहा गया. लेकिन, वहां भी काम नहीं किया गया.