मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर की भारी किल्लत हो गई है. इस बीच जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. प्रशासन की कोशिश से जिले के 8 मेडिकल दुकानों पर अब सरकारी कीमतों पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक ड्रग इंस्पेक्टर की देखरेख में सभी 8 दुकानों पर बिक्री शुरू हो गई है. दरअसल, पिछले दिनों बाजारों से मास्क और सैनिटाइजर गायब हो गए थे. वहीं, कालाबाजारी भी चरम पर हो गई थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया.
मेडिकल दुकानों पर बिक रहा मास्क और सैनिटाइजर सिविल सर्जन के नेतृत्व में शुरू हुआ काम
मार्केट से पूरी तरह गायब हो रहे सैनिटाइजर और मास्क की कमी को दूर करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में इसका काम शुरू हुआ. इसके तहत जिला प्रशासन ने पहले 8 दुकानों का चयन किया और मास्क, सैनिटाइजर की सप्लाई शुरू की. जरूरी सामानों की आपूर्ति शहर में बनी रहे इसके लिए हिमाचल की कई कंपनियों को भी अतिरिक्त्त निर्माण का आर्डर दिया गया है.
ड्रग इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने बताया कि मास्क की कीमत प्रति पीस 16 रुपये और सैनिटाइजर की कीमत 50 रुपए प्रति 100 एमएल रखी गई है. इसी दर पर ग्राहकों को भी मास्क और सैनिटाइजर मिलेगा. चिह्नित दुकानें दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी.