मुजफ्फरपुर: जिले में बढ़ते कोरोनासंक्रमण के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने मास्क जांच अभियान चलाया है. इसके लिए 8 टीम का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना के मद्देनजर जेल प्रशासन की पहल, बिहार के सभी जेलों में खोले जाएंगे हेल्प डेस्क
नगर आयुक्त ने सिविल सर्जन को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए माइकिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. मुजफ्फरपुर शहर में सघन मास्क जांच और सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए 8 टीम का गठन किया गया है. सभी टीमों के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किया गया है.
इन अधिकारियों की हुई तैनाती
रेलवे स्टेशन मुजफ्फरपुर के लिए बबन कुमार जिला योजना पदाधिकारी, इमलीचट्टी बस स्टैंड क्षेत्र में दिवाकर कुमार चौधरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बैरिया बस स्टैंड और इसके आस-पास परिमल कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, मोतीझील क्षेत्र संजय कुमार राय, उत्पाद अधीक्षक, सरैयागंज टावर उदय कुमार झा, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, भगवानपुर चौक चंद्रशेखर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, ग्रैंड मॉल मिठनपुरा और आसपास भूदेव राणा यशु, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और रामदयालु चौक ब्रजभूषण कुमार, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा को प्रतिनियुक्त किया गया है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ें- पटना के दीघा हाट में कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जियां, बिना मास्क के घूम रहे लोग