बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: पीपा पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ा पानी, कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क

बिहार में जोरदार बारिश (Rain In Bihar) हो रही है. कई गांव और शहर में बाढ़ ( Flood In Bihar) जैसे हालात हो गए हैं. कई जगह पुल बह गए तो कई जगह सड़कें टूट गईं हैं.

उफान पर बागमती नदी
उफान पर बागमती नदी

By

Published : Jul 2, 2021, 10:13 PM IST

मुजफ्फरपुर:उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) के बाद कई नदियां उफान पर हैं. बागमती नदी(Bagmati River) के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बागमती का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. जिस कारण अब कटरा में कई पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाला पीपा पुल के एप्रोच पथ पर पानी चढ़ने लगा है. ऐसे में कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.

ये भी पढ़ें-इधर ट्रक... उधर बस... देखते ही देखते सड़क पर बन गया 'होल', लोग बोले- अब क्या होगा

बाढ़ की आशंका से भयभीत
वहीं, पानी तेजी से कई इलाकों में फैल रहा है. जिस कारण लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत है. पानी के पहुंचने से सब्जियों और फसलों को को काफी नुकसान पहुंच रहा है. बाढ़ के भय से ग्रामीण अब ऊंचे और सुरक्षित जगह पर पलायन करने लगे है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी भर जाने की वजह से अब वह लोग ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर हैं और सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मूसलाधार बारिश से हालात हुए खराब
बता दें कि पिछले 3 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण जिले में सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. सड़कों पर पानी भर गया है. कई जगह गांव टापू बन चुके हैं. जहां पर आने जाने की कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में जिस गांव में तेजी से कटा हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत है कि इस गांव को नदी के कटाव से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-बिहार : बाढ़ में जुगाड़ ही सहारा! हर तरफ सैलाब...खाट पर मरीज, देखें वीडियो

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मुश्किल में जिंदगी
फिलहाल, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पानी कितना गहरा है यह तय कर पाना आसान नहीं है. पानी के कारण गड्ढों और सड़को में अंतर पता नहीं चल पा रहा है. ऐसी स्थिति में बाढ़ से लोग सुरक्षित बच कर कैसे निकले यह एक बड़ी चुनौती है. सुरक्षित बच भी गए तो जिंदगी फिर से उसी तरह पटरी पर कैसे लाए यह भी उनके लिए बड़ी समस्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details