मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना का कहर जारी है. जुरन छपरा इलाके में आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इलाके के कई निजी नर्सिंग होम बंद कर दिए गए हैं.
मुजफ्फरपुर में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. अब जिले के डॉक्टर भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टरों के चपेट में आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, शुक्रवार को जिले के सबसे बड़े मेडिकल हब कहे जाने वाले जुरन छपरा इलाके में छह चिकित्सक और कई स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद पूरे जुरन छपरा में सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर: आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक मिले कोरोना पॉजिटिव
जुरन छपरा इलाके में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद कई निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया है. वहां कई निजी नर्सिंग होम बंद कर दिए गए हैं.
मुजफ्फरपुर
नर्सिंग होम को किया गया बंद
वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल जिला प्रशासन ने शहर के कई प्रसिद्ध अस्पतालों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है, जो चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं उनके नर्सिंग होम को बंद कर दिया गया है. सभी नर्सिंग होम के स्टाफ की टेस्टिंग कराई जाएगी. जो मरीज पिछले कुछ दिनों में आए हैं, उनकी भी स्क्रीनिंग कराई जाएगी.