बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में बड़ा हादसा, प्रार्थना के समय पीपल की टहनी गिरने से 7 बच्चे घायल - बिहार न्यूज

Many Children Injured In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. परिसर में प्रार्थना के दौरान एक पीपल के पेड़ की टहनी टूटकर बच्चों के ऊपर आ गिरी. इस घटना में कई बच्चे घायल हुए हैं. सभी बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में हादसा
मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 1:22 PM IST

मुजफ्फरपुर: हर दिन की तरह आज सुबह भी बच्चे स्कूल पहुंचकर प्रार्थना कर रहे थे. इसी दौरान स्कूल परिसर में मौजूद 70 साल पुराना पीपल का डाल टूटकर बच्चों के ऊपर आ गिरा. घटना के बाद अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई. मामला मीनापुर थाना इलाके के धर्मपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मोथहां माल का है.

मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में हादसा: इस घटना में 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. एक बच्चा का पैर भी टूट गया है. काफी देर तक मौके पर बच्चों के बीच अफरातफरी मची रही. जख्मी सभी बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर के निगरानी में बच्चों का इलाज जारी है.

कौन-कौन हैं घायल :इस हादसे में सोनाक्षी कुमारी पिता सुरदीप राम, मो. तोफिक पिता मो. नसीम, समद पिता मो. फिरोज, शाहनवाज पिता गुड्डू अंसारी, बिंदिया कुमारी पिता संजीव साह, सिद्धांत कुमार पिता सिकंदर साह, अन्नू कुमारी पिता बिट्टू साह घायल हो गए हैं. इसमें से शाहनवाज गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

धर्मपुर पंचायत का प्राथमिक विद्यालय मोथहां माल

प्रार्थना के दौरान पेड़ की टहनी बच्चों पर गिरी: ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक की लापरवाही से घटना घटित हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मची रही. स्थानीय लोगों ने टहनी के नीचे से किसी तरह से सभी बच्चों को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

सात बच्चे घायल:सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. वहीं पूरे मामले पर रामपुर थाना हरि की पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि एक स्कूल में बच्चों की प्रार्थना चल रही थी, तभी घटना हुई. मामले की जांच की जा रही है.

"प्रार्थना के दौरान स्कूल परिसर में ही एक पीपल के पेड़ की टहनी टूट कर नीचे गिर गई. घटना में सात बच्चे जख्मी हो गए हैं जिनको इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है."-पुलिस अधिकारी

पढ़ें-Children’s Day 2023: गया के ये दो स्कूल हैं खास, Bank से लेकर Hospital तक संभालते हैं बच्चे

Last Updated : Nov 24, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details