बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनीष कुमार ने लिया तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार, पंकज कुमार को दी गई विदाई - Divisional Commissioner of Tirhut Muzaffarpur

शनिवार को तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त का पदभार मनीष कुमार ने ग्रहण किया. वहीं, पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार को विदाई दी गई.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Jan 2, 2021, 10:53 PM IST

मुजफ्फरपुर :जिले के तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त का पदभार मनीष कुमार ने शनिवार को ग्रहण किया. वहीं, पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार को विदाई दी गई. इस दौरान नए आयुक्त ने पदाधिकारियों और कर्मिचारियों का परिचय लिया. स्वागत एवं विदाई के दौरान विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

तिरहुत प्रमंडल के नए आयुक्त मनीष कुमार ने मुजफ्फरपुर में अपना पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान आयुक्त पंकज कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा. प्रमंडलीय आयुक्त तिरहुत मनीष कुमार ने अपने पहले कार्य दिवस के दिन अपने कार्यालय पदाधिकारियों और कर्मचारियों से परिचयात्मक मुलाकात करते हुए तिरहुत प्रमंडल में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली.

नए और पुराने आयुक्त एक साथ

मुजफ्फरपुर को बनाना है स्मार्ट सिटी
तिरहुत के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण के बाद मनीष कुमार ने कहा कि वे मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे. आयुक्त ने अपने प्रमंडल के सभी लोगों को नववर्ष की बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details