मुजफ्फरपुर:आखिरकार बैठकों का दौर खत्म कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शुक्रवार को चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को देखने के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि इस बीमारी से निबटारे के लिए डॉक्टरों की टीम रिसर्च कर रही है. साथ ही इससे बचाव के लिए सिविल सर्जनों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
अबतक 57 बच्चों की मौत
अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने बताया कि चमकी बुखार से पीड़ित अब तक 155 बच्चों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जिसमें 47 बच्चों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, 66 बच्चों का अभी इलाज चल रहा है. इसके अलावा केजरीवाल अस्पताल में 10 बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इस जानलेवा बुखार से जिले में अबतक 57 बच्चों ने दम तोड़ा है.