मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - बाइक सवार की गोली मारकर हत्या
बाइक सवार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.
परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक राजा दोपहर को घर से कुछ काम से निकला था. राजा के जाने के कुछ ही समय बाद उन्हें घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिवार के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक राजा को घायल अवस्था में लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया था.
डॉक्टर ने स्थिति नाजुक बता कर अन्य मेडिकल ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद राजा को अन्य अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी. कुछ लोग इस घटना को प्रेम प्रसंग तो कुछ आपसी रंजिश का नाम दे रहे हैं. हालांकि, घटना के पीछे के कारणों का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पायी है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.