बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: साली की शादी में एंजॉय करने के लिए बनाई थी खास प्लानिंग, लेकिन हवालात पहुंच गया जीजा - man Arrested With liquor In muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने अपनी साली की शादी में शराब लेकर जाने की बात कबूल की है. पढे़ं पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2023, 2:02 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू (liquor ban implemented in Bihar) है. इसके बावजूद शराब की खेप मिलने का अजीबोगरीब मामला आये दिन सामने आता रहता है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां लेलिन चौक के पास रसूलपुर जिलानी मुहल्ले में अवैध शराब की खेप छिपाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए छापेमारी टीम का गठन किया और शराब की तलाश में छापेमारी करते हुए उस मकान में पहुंच गई. वहां से पुलिस ने एक कमरे में पलंग के नीचे दो पेटी अवैध शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से मुकुल कुमार नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-यह है शराबबंदी वाला बिहार, हाथ में शराब, मुंह में पैसा और सामने बार बालाओं के ठुमके

साली की शादी के लिए खरीदा था अवैध शराब:पुलिस की गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि साली की शादी में जाने के लिए दो पेटी शराब मंगाई थी. वहां जाकर सभी परिवार के लोगों के साथ पार्टी करने के लिए एक अवैध शराब कारोबारी से दो पेटी अवैध शराब खरीदकर अपने बेड रूम में पलंग के नीचे छिपा कर रखे हुए था. लेकिन इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

"काजी महमदपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर इस व्यक्ति को दो पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है. न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- राघव दयाल, डीएसपी

डीएसपी ने कहा-अवैध शराब के साथ हुआ गिरफ्तार: इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब नगर डीएसपी राघव दयाल से पूछताछ की गई तब उन्होंने कहा कि काजी महमदपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर इस व्यक्ति को दो पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है. न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details