मुजफ्फरपुर: महाशिवरात्रि के मौके पर यहां के बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़पड़ी है. बाबा भोले नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है. वहीं, प्रशासन कीतरफ से भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
महाशिवरात्रि पर बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सुबह के चार बजे से ही शिव भक्तों की कतार लग जाती है. महिलाएं व पुरुष भारी संख्या में भगवान शंकर की अराधना करने पहुंचते हैं.
बाबा भोलेनाथ का होगा महाश्रृंगार
मंदिर प्रशासन को एक लाख शिव भक्तों के आने की उम्मीद है. शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुबह 4 बजे से ही पट खोल दिया गया है. श्रद्धालु रात 12 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, रात्रि 9 बजे बाबा का महाश्रृंगार होगा.
बाबा गरीब नाथ का दर्शन करने पहुंचे भक्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इसके मद्देनजर मंदिर में अंदर और बाहर दोनों जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ को देखते हुए भाड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसडीओ व नगर डीएसपी मंदिर परिसर में कैम्प कर रहे हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.