बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ महापर्व छठ

​​​​​​​इस पर्व के दौरान सुबह विभिन्न नदी, घाटों और तालाबों के किनारे भारी भीड़ देखने को मिली. यहां हजारों श्रद्धालु अपने घर से दंडवत करते हुए छठ घाट तक पहुंचे और भगवान सूर्य की पूजा की.

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ महापर्व छठ

By

Published : Nov 3, 2019, 7:57 AM IST

मुजफ्फरपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ को रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में घाटों पर भीड़ देखने को मिला. सभी ने छठव्रतियों के पैर छुकर आर्शीवाद लिया और छठी मइया से अपनी मनोकामना मांगी.

36 घंटे बाद खोला जाएगा उपवास

छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य
जिले में रविवार को 4 दिवसीय छठ पर्व का समापन हो गया. इस दौरान उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया गया. छठ व्रतियों को उनके परिवार के सदस्यों की ओर से सूप और प्रसाद में जल अर्पित किये गये. छठ व्रतियों सूरज को अर्घ्य देकर मनोकामना मांगी.

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ महापर्व छठ

36 घंटे बाद तोड़ेंगी छठ का उपवास
इस पर्व के दौरान सुबह विभिन्न नदी घाटों और तालाबों के किनारे भारी भीड़ देखने को मिली. यहां हजारों श्रद्धालु अपने घर से दंडवत करते हुए छठ घाट तक पहुंचे और भगवान सूर्य की पूजा की. कई लोगों ने तालाबों और घरों के पास पानी से भरे गड्ढे में खड़े होकर सूर्य को नमन किया. बता दें कि छठ व्रतियों ने पिछले 36 घंटो से पानी नहीं पीया है. अब सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वे पानी और खाना ग्रहण करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details