मुजफ्फरपुरःबिहार विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच आगामी 10 नवंबर को होगी, लेकिन उससे पहले चुनाव परिणामों को लेकर प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज हो गई है.
महागठबंधन में जीत को लेकर उत्साह
खासकर महागठबंधन के प्रत्याशियों में जीत की आहट को लेकर उत्साह सबसे अधिक दिख रही है. यही वजह है कि महागठबंधन के प्रत्याशी स्ट्रांग रूम से लेकर जिला समाहरणालय तक लगातार चक्कर लगा रहे हैं. उनके चेहरों पर एक्जिट पोल के रुझान से जीत की खुशी साफ तौर पर नजर आ रही है.