बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः महागठबंधन के प्रत्याशी कर रहे रतजगा, कहीं 'जनादेश' की चोरी ना हो जाए - कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम

महागठबंधन के प्रत्याशियों ने कहा कि वे लोग ईवीएम की निगरानी के लिए रतजगा कर रहे हैं, ताकि कोई 'जनादेश' की चोरी ना कर ले.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Nov 8, 2020, 7:55 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच आगामी 10 नवंबर को होगी, लेकिन उससे पहले चुनाव परिणामों को लेकर प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज हो गई है.

महागठबंधन में जीत को लेकर उत्साह
खासकर महागठबंधन के प्रत्याशियों में जीत की आहट को लेकर उत्साह सबसे अधिक दिख रही है. यही वजह है कि महागठबंधन के प्रत्याशी स्ट्रांग रूम से लेकर जिला समाहरणालय तक लगातार चक्कर लगा रहे हैं. उनके चेहरों पर एक्जिट पोल के रुझान से जीत की खुशी साफ तौर पर नजर आ रही है.

देखें वीडियो

'ताकि जनादेश की चोरी ना हो जाए'
कई प्रत्याशियों ने स्वीकार किया कि फिलहाल उन्हें रातों में नींद नहीं आ रही है. वहीं, कुछ प्रत्याशियों ने कहा कि वे लोग ईवीएम की निगरानी के लिए रतजगा कर रहे हैं, ताकि कोई जनादेश की चोरी ना कर ले. महागठबंधन के प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से जीत का दावा किया है.

गौरतलब है कि चुनाव के बाद हमेशा ईवीएम की हेराफेरी के आरोप कई राजनीतिक दलों की और से लगते रहे हैं. ऐसे में इस तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसलिए तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशी पर नजर रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details