मुजफ्फरपुर: जिले के सरैया थाना क्षेत्र से एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने महिला थाने में सरैया के ही एक युवक को आरोपी बनाया है. युवती ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
युवती ने बताया कि वह 6 माह की गर्भवती है और युवक शादी करने से इंकार कर रहा है. उसने आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
शादी का झांसा देकर 2 साल तक करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर हुआ फरार - पुलिस कर रही जांच
युवती ने बताया कि वह 6 माह की गर्भवती है और युवक शादी करने से इंकार कर रहा है. उसने आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
पूरा मामला
6 माह की गर्भवती युवती ने महिला थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत की है. महिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले शादी का झांसा देकर प्रेमी उसे घर से बहला फुसला कर ले गया और शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच वह गर्भवती हो गई इसका पता चलते ही प्रेमी ने सिर दर्द की दवा बोलकर गर्भपात की दवा खिला दी. जब दूसरी बार वह गर्भवती हुई तो उसका प्रेमी फिर से गर्भपात का दबाव बनाने लगा. इंकार करने पर घर से निकाल दिया. अब शादी करने से भी इंकार कर रहा है.
पुलिस ने संज्ञान लिया
पूरे मामले पर महिला थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.