बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा, पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने करायी शादी - मुजफ्फरपुर में प्रेमी जोड़े की जबरन शादी

मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने एकसाथ पकड़ लिया और दोनों की शादी (Lovers Couple Wedding In Muzaffarpur) करा दी. प्रेमी रात में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. तभी लोगों की नजर उन दोनों पर पड़ गयी. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी करायी
मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी करायी

By

Published : Nov 9, 2022, 5:34 PM IST

मुजफ्फरपुर: 'प्यार बहुत बेसब्र होता है' ये कथन मुजफ्फरपुर में हुए एक वाकये पर काफी सटीक बैठता है. यहां एक प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. गांव के लोगों ने प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी जोड़े को पंचायत के सामने पेश किया गया. जिसमें रजामंदी सेप्रेमी जोड़े की शादी कराने (Forced Marriage Of Loving Couple In Muzaffarpur) फैसला लिया गया. ये मामला औराई थानाक्षेत्र के खेतलपुर गांव का है.

यह भी पढ़ें:तीन दिन पहले किया था मैरिज.. पुलिस ने दोबारा करवाई प्रेमी युगल की शादी.. ये है वजह

मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी करायी

रात में प्रेमिका के घर पहुंचा था प्रेमी: जानकारी के मुताबिक प्रेमी सोनू औराई के खेतलपुर गांव का रहने वाला है. गांव के ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था. जिसकी भनक गांव के लोगों पहले से थी. इसी बीच सोमवार को प्रेमिका की मां गंगास्नान के लिए गयी थी. प्रेमिका ने मौक देख प्रेमी को रात में मिलने के लिए अपने घर बुला लिया. लेकिन गांव के लोगों की नजर प्रेमी जोड़े पर पड़ गयी और साथ में दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी जोड़े को पंचायत के सामने पेश किया गया.

यह भी पढ़ें:कैमूरः प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो थाने पहुंची प्रेमिका, वहीं सजा मंडप, पुलिस वाले बने बाराती

पंचायत ने की शादी कराने का फैसला: पंचायत के सामने प्रेमी जोड़े ने प्यार की बात कबूल कर ली और शादी कर साथ रहने की बात कही. जिस पर दोनों के परिवार वालों ने भी रजामंदी दी. पंचायत ने शादी के प्रस्ताव को लेकर आपस में चर्चा की. इसके बाद समाज के लोगों की सहमति से पंचायत ने प्रेमी जोड़े की शादी का फैसाल सुनाया. पंचायत की मंजूरी मिलते ही प्रेमी ने सबके सामने ही प्रेमिका की मांग में सिंदूर डालकर शादी रचा ली. अब सोशल मीडिया पर प्रेमी जोड़े की शादी का फोटो वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details