बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः बेखौफ बदमाशों ने ICICI बैंक में घुसकर 8 लाख रुपये लूटे - मुजफ्फरपुर में लूट

बैंक मैनेजर राजेश कुमार के अनुसार 8 लाख 5 हजार 115 रुपये की लूट हुई है. जबकि एसएसपी का कहना है कि दो लाख रुपये की लूट हुई है.

बैंक में लूट

By

Published : Oct 5, 2019, 4:09 PM IST

मुजफ्फरपुरःसदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में बेखौफ बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक से 8 लाख रुपये की लूट की. इस दौरान बैंक में काफी कर्मचारी मौजूद थे. लेकिन किसी के साथ मारपीट की घटना नहीं हुई, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आईसीआईसीआई बैंक

हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक से आठ लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गए. इतना ही नहीं अपराधी अपने साथ गार्ड की बंदूक भी ले गए. घटना मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही इलाके की है. जहां दो बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है.

बयान देता गार्ड और एसएसपी मनोज कुमार

पुलिस कर रही है मामले की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस बैंककर्मियों और मैनेजर से पूछताछ कर रही है. इस मामले पर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दो बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. बैंक मैनेजर राजेश कुमार के अनुसार 8 लाख 5 हजार 115 रुपये की लूट हुई है. जबकि एसएसपी का कहना है कि दो लाख रुपये की लूट हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details