मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप पर लूटपाट (Loot at petrol pump in Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर जमकर तांडव मचाया. ताजा मामला सरैया के जैतपुर ओपी इलाके के पोखरैरा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप का है. यहां अपराधियों ने लाखों रुपये की लूटपाट की और चलते बने. सभी अपराधियों का चेहरा ढंका हुआ था. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों ने लूटपाट की सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर: पेट्रोल पंप पर बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट, वारदात CCTV में कैद
दो बाइक से हेलमेट पहनकर पहुंचे थे बदमाशःपेट्रोल पम्प से करीब तीन लाख रुपये की लूटपाट हुई है. पम्प कर्मियों की मानें तो एक अपाची और एक पल्सर पर सवार आधा दर्जन अपराधी हेमलेट पहनकर अचानक आ धमके. पेट्रोल पंप पर आने के साथ नोजल कर्मी और अन्य स्टाफ से करीब तीन लाख रुपये की लूट कर ली. इसके बाद सभी बदमाश बड़े आराम से पेट्रोल पंप से भाग निकले. वहीं लूटपाट के इस मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि जैतपुर ओपी के पोखरैरा पेट्रोल पंप से लूट की सूचना मिली है.
पुलिस कर रही सघन तलाशीःएसडीपीओ ने बताया क घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे कांड का उद्भेदन हो जाएगा. आसपास के सभी इलाकों में इस लूट के बाबत सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. साथ ही अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर भी जांच शुरू है. अभी लूट की राशि का आकलन किया जा रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार करीब ढाई से तीन लाख रुपये की लूट बताई गई है.
"जैतपुर ओपी के पोखरैरा पेट्रोल पंप से लूट की सूचना मिली है. घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे कांड का उद्भेदन हो जाएगा. आसपास के सभी इलाकों में इस लूट के बाबत सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार करीब ढाई से तीन लाख रुपये की लूट बताई गई है" - कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया