बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार का विरोध, लोहार समाज के लोगों ने की नारेबाजी - मुजफ्फरपुर न्यूज

मुजफ्फरपुर में लोहार समाज के लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के काफिले के सामने जमकर नारेबाजी और विरोध (Lohar community protested against CM Nitish Kumar) प्रदर्शन किया. लोहार समाज के लोग अपनी जाति को जातीय गणना में मूल जाति के रूप में शामिल करने की मांग कर रहे थे. विरोध करने वालों के हाथों में तख्तियां और बैनर थी और लोग मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 6:35 PM IST

सीएम नीतीश कुमार का लोहार समाज ने किया विरोध

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में लोहार समाज के लोगों ने नीतीश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी (protest against CM Nitish Kumar in Muzaffarpur ) की. लोहार समाज के लोगों ने जातीय गणना में लोहार जाति की गणना मूल जाति के रूप में करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जिले के मोतीपुर प्रखंड के बरुराज में करोड़ों रुपये की लागत से बना एथनॉल प्लांट और शहरी क्षेत्र के बेला औद्योगिक क्षेत्र में बैग क्लस्टर का शुभारंभ करने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. इस दौरान सीएम नीतिश कुमार के साथ उद्योग मंत्री समीर महासेठ, मंत्री विजय चौधरी के साथ ही भाजपा के भी कई पूर्व मंत्री थे.

ये भी पढे़ंःमुजफ्फरपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के विरोध में सराफा मंडी बंद, व्यवसायियों ने की सुरक्षा की मांग

बैग क्लस्टर के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे सीएमःबैग क्लस्टर का शुभारंभ करने पहुंचने के क्रम में बरुराज इलाके में लोहार समाज के महिला और पुरुषों ने अपने समाज को विभिन्न हिस्सों में विभक्त किये जाने को लेकर विरोध किया. सभी लोगों ने हाथ में बैनर पोस्टर थाम रखी थी और जमकर नारेबाजी कर रहे थे. लोग सीएम नीतीश मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. हालांकि विरोध की सूचना मिलते ही कई पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन विरोध कर रहे महिलाओं और पुरुषों को हटाते तबतक सीएम का काफिला उस विरोध स्थल से होकर गुजरने लगा. इस दौरान लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे.

मूल जाति के रूप में लोहार समाज को गणना में शामिल करने की मांग:दरअसल, सूबे में जातीय गणना का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. इसको लेकर बिहार में 215 जातियों का कोड जारी किया गया है. इसी में लोहार जाति को भी गणना में मूल जाति के रूप में शामिल न करके उप जाति के रूप में रखा गया है. इसी का लोहार समाज के लोग विरोध कर रहे थे. उन्होंने बड़े-बड़े अक्षरों में बैनर में लिख रखा था कि जाति आधारित गणना में लोहार जाति को मूल जाति के रूप में शामिल किया जाए.

Last Updated : Apr 6, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details