मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के रहने वाले लोगो का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. वैशाली से पारू तक यात्री ट्रेन महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है. रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एक पखवाड़े में वैशाली से पारू तक 12 किमी लंबी रेलखंड का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद उम्मीद है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यात्री ट्रेन चलने लगेगी. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने तैयारी की पूरी कर ली है.
पारू से देवरिया तक मार्च तक शुरू हो सकती ट्रेन सेवा: सीआरएस के निरीक्षण के बाद हाजीपुर से सोनपुर जाने वाली 05520 सवारी गाड़ी पारू तक चलने लगेगी. यह पारू के लिए पहली लोकल ट्रेन होगी, जिससे लोग हाजीपुर तक सफर आराम से कर सकेंगे. बताया गया कि पारू से लेकर देवरिया तक मार्च से यात्री ट्रेनें चल सकती है. 12 किमी लंबी रेलखंड के बाद 18 किमी लंबी रेलखंड पर सीआरएस निरीक्षण के लिए लिए पूर्व मध्य रेलवे तैयारी कर रहा है. रेलवे ट्रैक व स्टेशन भवन का निर्माण पूरा कर लिया गया है. रेललाइन की कमिशनिंग व पत्थर डालने का काम अंतिम चरण में है.
हाजीपुर-सुगौली 101 किमी लंबी है परियोजना: बताते चले कि 101 किमी लंबी हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन प्रोजेक्ट का 50 फीसदी काम मार्च तक पूरी हो जायेगी. इससे सरैया के मणिकपुर, पारू व देवरिया तक ट्रेनें चलने लगेगी. साथ ही एक वर्ष में साहेबगंज व केसरिया होते हुए सुगौली तक रेल परिचालन शुरू हो जाएगा. इस परियोजना को केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2003-2004 में मंजूरी दी थी.
केंद्र सरकार ने परियोजना को दी थी मंजूरी: परियोजना पूरी होने से मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में रेल परिचालन शुरू हो जाएगा. परियोजना पर दो हजार करोड़ 66 लाख 78 हजार रुपए खर्च होने हैं. हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन चालू होने से पूर्वी चंपारण व राजधानी पटना के बीच सीधा रेल नेटवर्क स्थापित होगा. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के यात्री मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने बिना ट्रेनों से पटना तक यात्रा कर सकेंगे.
पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा: अभी नरकटियागंज व रक्सौल से पटना जाने वाली ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर चलती हैं. नई रेललाइन चालू होने से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अलावा मुजफ्फरपुर के सरैया, पारू व साहेबगंज के यात्रियों के लिए हाजीपुर व पटना जाने में सहूलियत होगी. इस रेलखंड पर ट्रेन सेवा शुरू होने से वैशाली के केसरिया आने वाले देश- विदेश के पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन परियोजना की निगरानी की जा रही है.
"दिसंबर में ही वैशाली और पारू के बीच बनी नई रेल लाइन का निरीक्षण सीआरएस करेंगे. इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. निरीक्षण के बाद वैशाली व पारू के बीच यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा."-वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे
वैशाली से पारू के बीच दिसंबर में शुरू होगी लोकल ट्रेन, हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन से पटना और पूर्वी चंपारण होंगे सीधा कनेक्ट - हाजीपुर सुगौली नई रेल लाइन
Hajipur Sugauli Rail Line Project: मुजफ्फरपुर के पारू और वैशाली के बीच इस महीने से लोकल ट्रेन दौड़ेगी. उधर हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन से अब पटना और पूर्वी चंपारण सीधा कनेक्ट होंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Etv Bharat
Published : Dec 12, 2023, 2:18 PM IST