मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं सांसद पशुपति कुमार पारस के स्वास्थ्य लाभ को लेकर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. दोनों नेता कई दिनों से बीमार हैं.
LJP कार्यकर्ताओं ने रामविलास और पशुपति पारस के स्वास्थ्य के लिए की विशेष पूजा-अर्चना - Muzaffarpur
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान इन दिनों काफी बीमार हैं. ऐसे में एलजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी कुशलता के लिए पूजा-पाठ किया.
लोजपा ने किया पूजा पाठ
रामविलास पासवान गंभीर रूप से बीमार
लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान के अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. जिस वजह से बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा खेमे में काफी मायूसी दिख रही है.
पशुपति पारस की भी सेहत ठीक नहीं
वहीं, लोजपा के दूसरे शीर्ष नेता एवं रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस भी बीमार चल रहे हैं. ऐसे में पार्टी के काम के साथ-साथ लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान इस समय अपने पिता के सेहत की देखभाल भी कर रहे हैं.