मुजफ्फरपुर: बिहार में अब उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से शराब की तस्करी (Liquor recovered from UP transport bus in Muzaffarpur) हो रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की. टीम ने इम्लीचट्टी बस स्टैंड से शराब और बस को जब्त (Liquor Seized From Imlichatti Bus Stand) किया. साथ ही अंतरराज्जीय तस्कर समेत छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. इनके पास से सात बैग से 190 लीटर शराब बरामद हुई. जिसमें टेट्रा पैक के अलावा महंगी ब्रांड की शराब की बोतलें भरी हुई थी.
यह भी पढ़ें -औरंगाबाद में 50 लाख की शराब लदा ट्रक जब्त, तस्कर मौके से फरार
उत्पाद विभाग के दारोगा राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के राय बरेली का सर्वेश कुमार, प्रदीप शर्मा और सुल्तानपुर का राजेश मिश्रा है. इसके अलावा अन्य तीन आरोपी शहर के सिकन्दपुर कुंडल के सचिन कुमार, मुरली कुमार और मोतीझील हमदर्द गली का रौशन पटेल है. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन की बस को भी जब्त कर लिया गया है. ये बस लखनऊ से खुलकर गोरखपुर-गोपालगंज-पिपराकोठी होते हुए मुजफ्फरपुर तक आती है. इसी से शराब की खेप को तस्करों ने लाया था. जिसे जिले में सप्लाई करने की तैयारी थी.