मुजफ्फरपुर:शराब माफिया (Liquor Smuggler) अब अलग तरह के हथकंडे अपना कर तस्करी करने लगे हैं. उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के मरवण के समीप एक फूड प्रोसेसिंग प्लांट (Food Processing Plant) के निकट का है. पुलिस (Muzaffarpur Police) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक में तहखाना बनाया गया था. जिसमें से शराब की खेप बरामद हुई. जब्त शराब की कीमत 50 लाख के लगभग बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: पुलिस के डर से नदी में कूदे दो शराब तस्कर, तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि शराब की खेप पंजाब से बिहार आ रही थी. तस्करों ने ट्रक के भीतर एक तहखाना तैयार कर रखा था. उस तहखाने के भीतर शराब की पेटियां छिपाई गई थी. उसे मड़वन में लाकर अनलोड करना था. इसके लिए शराब माफिया भी पहुंचे थे. माफिया एक लग्जरी कार और तीन बाइक से एकत्र हुए थे. हालांकि, उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचते ही सभी मौके से फरार हो गए.