बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः ट्रक के तहखाने में शराब रख बेफिक्र थे तस्कर, पुलिस आयी और जब्त कर लिया 50 लाख की खेप - मुजफ्फरपुर न्यूज

अवैध तरीके से शराब की खेप बिहार लाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब से शराब की खेप को मुजफ्फरपुर लाने के लिए शराब तस्करों ने ट्रक में तहखाना बना दिया. तस्कर निश्चिंत होकर थे कि उसी दौरान पुलिस और उत्पाग विभाग की टीम ने उन्हें दबोच लिया. 50 लाख रुपए की शराब बरामद हुई.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Jul 18, 2021, 12:29 PM IST

मुजफ्फरपुर:शराब माफिया (Liquor Smuggler) अब अलग तरह के हथकंडे अपना कर तस्करी करने लगे हैं. उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के मरवण के समीप एक फूड प्रोसेसिंग प्लांट (Food Processing Plant) के निकट का है. पुलिस (Muzaffarpur Police) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक की तलाशी ली गई. ट्रक में तहखाना बनाया गया था. जिसमें से शराब की खेप बरामद हुई. जब्त शराब की कीमत 50 लाख के लगभग बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Gopalganj News: पुलिस के डर से नदी में कूदे दो शराब तस्कर, तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि शराब की खेप पंजाब से बिहार आ रही थी. तस्करों ने ट्रक के भीतर एक तहखाना तैयार कर रखा था. उस तहखाने के भीतर शराब की पेटियां छिपाई गई थी. उसे मड़वन में लाकर अनलोड करना था. इसके लिए शराब माफिया भी पहुंचे थे. माफिया एक लग्जरी कार और तीन बाइक से एकत्र हुए थे. हालांकि, उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचते ही सभी मौके से फरार हो गए.

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर आ रही है. सूचना के बाद पर कई जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. उत्पाद विभाग की टीम को देख तस्कर और ट्रक चालक फरार हो गए.

इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर FCI गोदाम के समीप जानबूझकर शराब लदी ट्रक लगाए थे. ताकि, पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सके. जांच करने पर ट्रक के भीतर एक तहखाना मिला. जांच करने पर तहखाने में 360 कार्टन शराब बरामद की गई. सभी पंजाब निर्मित हैं. फरार धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: शराब माफिया ने पुलिस पर किया था हमला, ASP ने दिये जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details