मुजफ्फरपुर में सीवरेज से निकली शराब की बोतलें मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फपुर मेंशराब के धंधेबाजशराब तस्करी (Liquor smuggling in Muzaffarpur) के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी उत्पाद विभाग की टीम ने शराब छुपाने के एक नायाब तरीके का भंडाफोड़ कर दिया है. दरअसल मामला अहियापुर थाना क्षेत्र (Ahiyapur Police Station) के दादर इलाके में स्थित एक बस्ती का है. उत्पाद विभाग की टीम ने यहां छापेमारी कर सड़क पर बने सीवरेज के अंदर से चार बोरी शराब बरामद की है. जब्त शराब 80 लीटर है और यह अलग-अलग ब्रांड की है.
ये भी पढ़ेंःMuzaffarpur News: शराबबंदी बेअसर, 187 कार्टन शराब के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार
सीवरेज के गड्ढा में थी शराब स्टॉकः इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया एक्साइज इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. इस मामले में जांच करने पर स्थानीय राजा नाम के युवक की संलिप्तता सामने आई है. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सड़क के नीचे सीवरेज के गड्ढा में शराब का स्टॉक किया गया है. जमीन खोदकर तो कई बार शराब बरामद हो चुकी है, लेकिन यह पहला मामला था, जिसमें सड़क खोदने की बात पता लगी. सड़क पर बने सीवरेज के अंदर से चार बोरियां शराब की बरामद की गईं.
महंगे ब्रांड की थी सभी शराब की बोतलें:उत्पाद निरीक्षक ने बताया की सारी शराब महंगे ब्रांड की थी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल को देखकर ऐसा लगता है कि रोड बनने के बाद इसमें गड्ढा सीवरेज के लिए किया गया था. गड्ढे के अंदर छह फीट का गोल आकार का सीमेंट का ढाला हुआ रिंग मिला. इससे पानी का रिसाव होने से बचाने के लिए डाला गया था. आस पास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी. आगे इस मामले में कार्रवाई जारी है.
कुमार अभिनव, उत्पाद निरीक्षक चोरी छुपे आती है शराब की खेप:पको बता दें कि बिहार के ज्यादातर जिलों में शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है. ये शराब बिहार के बगल के प्रदेशों से मंगाई जाती है और फिर आम और खास लोगों को सप्लाई की जाती है. शराब भले ही बिहार में बैन हो लेकिन चोरी छुपे इसकी खेप रोजाना बिहार में आती है, बिहार सरकार ने भी स्वीकार किया है कि शराब बाहर से आ रही है, लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए जिला के बॉर्डर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. यही वजह है कि शराब बिहार में कभी बंद नहीं हुई.