मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Liquor smuggling in Muzaffarpur) जारी है. हालांकि उत्पाद विभाग और पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पीजी थ्री हॉस्टल का है. जहां गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करके भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered From PG Hostel in Muzaffarpur) किया है. इसके साथ ही 4 युवकों की गिरफ्तारी भी (4 arrested from PG 3 Hostel in Muzaffarpur) हुई है.
ये भी पढ़ें- शराब के साथ होली का जश्न मनाने के मंसूबे पर उत्पाद विभाग ने फेरा पानी, भारी मात्रा में शराब के साथ 1 गिरफ्तार
विदेशी ब्रांड की शराब जब्त: जानकारी के मुताबिक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पीजी थ्री हॉस्टल में शराब का व्यवसाय किए जाने की सूचना मिलने पर विवि थाने की पुलिस ने एक टीम बनाकर हॉस्टल में रेड किया. इस दौरान हॉस्टल के एक कमरे से भारी मात्रा में विदेशी ब्रांड की शराब जब्त की गई. वहीं, मौके से हॉस्टल में रह रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें प्रीतम कुमार, ऋषभ कुमार, रवि कुमार और सुमन्त कुमार की गिरफ्तारी हुई है.