बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किस पर करें भरोसा! हाईटेक एंबुलेंस के अंदर का नजारा देख पुलिस के उड़े होश - हाईटेक एंबुलेंस

मुजफ्फरपुर के मीनापुर में हाईटेक एंबुलेंस से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. शराब की ये खेप तस्करी कर यूपी से बिहार लाई जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर....

V
V

By

Published : Oct 14, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 8:40 PM IST

मुजफ्फरपुरःबिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बीच शराब कारोबारी शराब की तस्करी (Liquor Smuggling) करने में लगे हैं. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तस्कर तरह-तरह के नए हथकंडे अपनाते हैं. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की आड़ में एम्बुलेंस से महंगी शराब की सप्लाई की जाती थी. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: हाजत में बंद शराब कारोबारियों को 25 हजार लेकर पुलिसकर्मी ने भगाया, आरोपी ने खुद किया खुलासा

ताजा मामला मीनापुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर शाहपुर से सामने आया है. मीनापुर पुलिस इस मामले का खुलासा किया है. जहां महंगी और कीमती शराब को अनलोड करने के दौरान एक एंबुलेंस को जब्त किया गया. जब्त की एंबुलेंस यूपी नम्बर बताई जा रही है. जहां मरीज को यूपी से बिहार पहुंचने की आड़ में करीब 10 लाख की शराब मीनापुर लाई गई थी.

गौरतलब है कि बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव में धंधेबाज शराब को ठिकाना लगाना के लिए नए-नए आइडिया अपना रहे हैं. कभी ट्रक में तहखाना बनाकर शराब छुपाते हैं तो कभी पानी के अंदर. अब एम्बुलेंस से शराब की सप्लाई करने का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एम्बुलेंस ने 70 कार्टन शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी है.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 18 गिरफ्तार

बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. लेकिन तब से लेकर आजतक शराब के कारोबार में कोई खास कमी नहीं आई है. आए दिन बिहार में पड़ोसी राज्यों से शराब तस्करी कर लाई जा रही है. हालांकि पुलिस ने इस पर रोक लगाने के लिए कई बड़े अभियान चलाए हैं. लेकिन किसी भी चुनाव के समय शराब तस्करी में और तेजी आ जाती है.

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टॉल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेती है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details