मुजफ्फरपुरः बिहार में 6 वर्षों से शराब बंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर से 30 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब को जप्त की है. यह बरामदगी बुधवार सुबह की गई. इस दौरान चालक को गिरफ्तार किया गया है. चालक से पूछताछ की जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में शराब खपाने की मंसूबे पर फिरा पानी, 35 लाख रुपए की अंग्रेजी दारू जब्त
मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की जिले से शराब की बड़ी खेप जा रही है. इसी के आधार पर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के समीप चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया. जांच की गई तो ट्रक के ऊपर से कार्टन ही कार्टन दिखाई दी. शक होने पर जब तलाशी ली गई तो हैरान कर देने वाला नजारा सामने था. शराब माफियाओं ने ट्रक के अंदर ही तहखाना बनाया हुआ था, जिसमें भारी मात्रा में शराब थी.