बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के मीनापुर में शराब फैक्ट्री का उद्भेदन - मुजफ्फरपुर में शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

शराबबंदी के बीच बिहार में शराब की तस्करी और इसे बनाने का कारोबार जारी है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में पुलिस ने शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/06-April-2021/11305393_188_11305393_1617719995604.png
http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/06-April-2021/11305393_188_11305393_1617719995604.png

By

Published : Apr 6, 2021, 8:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: मीनापुर थाना क्षेत्र के धारपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में धारपुर गांव के सुखलाल ठाकुर के घर पर छापेमारी की गई.

जहां मुख्य अभियुक्त सिकंदर सहनी के घर से तैयार शराब 125 लीटर, स्प्रिट 25 लीटर, रंगीन पाउडर 200 ग्राम, खाली बोतल 10, स्टीकर 62 पीस, सील पेपर 15 पीस, ढक्कन 855 पीस, खुला कार्टन 35 पीस और डिवाइडर पीस 35 जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: बैगनी गांव में भीषण आग से 4 घर जलकर राख

शराब कारोबारी सुख लाल ठाकुर व सिकंदर सहनी भागने में सफल रहे. दोनों नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details