मुजफ्फरपुरः जिले में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला गायघाट के मैथी टोल प्लाजा के पास का है. यहां डीआरआई ने तेल टैंकर से गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. टीम ने लगभग 600 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है.
मुजफ्फरपुरः तेल टैंकर से 600 किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार - एनएच 57 के मैथी टोल प्लाजा
छापेमारी के दौरान डीआरआई ने एनएच 57 के मैथी टोल प्लाजा के पास एक टैंकर को जब्त किया. टैंकर के एक हिस्से में 600 किलोग्राम गांजा छुपाकर रखा गया था.
बरामद हुआ 600 किलोग्राम गांजा
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डीआरआई ने एनएच 57 के मैथी टोल प्लाजा के पास एक टैंकर को जब्त किया. टैंकर के एक हिस्से में 600 किलोग्राम गांजा छुपाकर रखा गया था.
टैंकर चालक गिरफ्तार
मामले में डीआरआई की टीम ने तेल टैंकर के चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया टैंकर चालक आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. चालक ने बताया कि वह टैंकर से गांजा की डिलीवरी करने दरभंगा जा रहा था. बता दें कि पुलिस शराब और गांजे कारोबारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है. इससे पहले भी कई खेप शराब और गांजा पुलिस बरामद कर चुकी है.