मुजफ्फरपुर:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अब नीतीश कुमार के मंत्री को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय पर निशाना साधाते हुए सवाल किया है कि मेरे पापा का मुजफ्फरपुर में बनवाया अस्पताल गुमटी में क्यों चल रहा है ?
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने सेनारी नरसंहार पर पूछे सवाल तो रोहिणी आचार्य ने सवालों की लगा दी बौछार, पढ़ें
रोहिणी आचार्य के इस सवाल के बाद बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय घिर गए हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में लकड़ी की गुमटी में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र को लेकर स्थानीय लोग भी नाराज हैं. ये पीएचसी औराई के अमनौर गांव में है.
सुध लेने वाला कोई नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र लालू प्रसाद यादव के समय में ही बनाया गया था. लेकिन आज तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. यह स्वास्थ्य उपकेंद्र एएनएम की मर्जी से चलता है. उसकी मर्जी होती है तो पीएचसी खुलता है, नहीं तो ताला लटका रहता है. बता दें कि अमनौर में चल रहे पीएचसी पर दो पंचायत के 15 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है.