बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा, उठाई जांच की मांग

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी लोगों ने जांच की मांग की है. बीडीओ ने इस मांग को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाई है. वहीं, सेंटर के 17 लोगों को अलग आइसोलेट किया गया है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : May 10, 2020, 4:36 PM IST

Updated : May 10, 2020, 10:55 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में कोरोना ने आखिरकार अपनी दस्तक दे दी है. मुशहरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद व्यक्ति के संक्रमित होनी की पुष्टि शनिवार को हुई है. वहीं, अब इस सेंटर पर जांच और खाना-पीना की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है. जानकारी मिलते ही मौके पर मुशहरी बीडीओ के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है.

बीडीओ रविरंजन ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमण की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर उन्होंने हंगामा किया है. इन प्रवासियों की मांग के बारे में वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है. बीडीओ ने बताया कि शनिवार रात पानी की टंकी फूट जाने के कारण पानी नहीं मिल पाया. इसकी वजह से देर रात्रि में पानी की व्यवस्था की गई है.

देखें रिपोर्ट

क्वॉरेंटाइन सेंटर के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि फिलहाल मुशहरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 110 लोगों को लाया गया है जिसमें से तीन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में अभी 107 लोग हैं. जबकि कोरोना संक्रमित के साथ रहने वाले 17 लोगों को अलग आइसोलेट किया गया है.

Last Updated : May 10, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details