मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी थर्मल पावर के बॉयलर से बीते 9 जुलाई को गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई थी. मजदूर की मौत के बाद एक महीना गुजर जाने पर भी कंपनी की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया. इसी कारण से परिजन और मजदूरों ने हंगामा करते हुए र्थमल पावर के गेट को बंद कर ताला जड़ दिया और एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मुआवजे की मांग को लेकर NTPC प्रशासन के खिलाफ मजदूरों का धरना प्रर्दशन, मेन गेट में जड़ा ताला
मजदूर की मौत के बाद परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण परिजन और मजदूर यूनियन ने कांटी थर्मल पावर के गेट को जाम कर एनटीपीसी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'साजिश के तहत मारा गया मजदूर'
मृतक मजदूर के पिता ने बताया कि एक महीना पहले बेटे की मौत हो गई. उसकी मौत का कंपनी की तरफ से कोई कारण भी नहीं बाताया गया. उन्होंने कहा कि वह गिरकर मरा या किसी ने उसकी हत्या कर दी इसके बारे में कुछ नहीं पता चल पाया है. लेकिन लगता है कि साजिश के तहत मेरे बेटे को मार दिया गया. वहीं, कंपनी के ठेकेदार की तरफ से मुझे धमकी दी जा रही है कि चुपचाप घर में बैठो. ऐसे में हम सरकार से न्याय की मांग करते हैं.
'मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन'
विरोध प्रदर्शन कर रहे मजदूर नेता ने बताया कि मजदूर की मौत के मामले को थर्मल पावर प्रशासन की ओर से दबाने की कोशिश की जा रही है. मृतक की मौत के बाद मुआवजे की राशि उनके परिजनों को मिलनी चाहिए वह नहीं मिली है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि कंपनी के बड़े अधिकारी और ठेकेदारों ने हजम कर लिया है. इसलिए जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलनी चाहिए. अगर मुआवजा नहीं मिलती है तो मजदूर यूनियन उग्र आंदोलन करेगा.