मुजफ्फरपुरःकुढ़नी के नये विधायक भाजपा के केदार गुप्ता होंगे. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.
इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी में VIP को जीत की उम्मीद.. रिजल्ट से पहले ही मुकेश सहनी ने बनवाए ढाई क्विंटल घी के लड्डू
जदयू का समीकरण बिगाड़ाः बता दें कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसबंर को वोटिंग हुई थी. आज गुरुवार को मतगणना हुई. आरडीएस कालेज परिसर में बने मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. 23 राउंड में वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाए गए थे. इस दौरान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. मुख्य मुकाबला जदयू के मनोज कुशवाहा और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता के बीच माना जा रहा था. कयास लगाया जा रहा था कि AIMIM और VIP के उम्मीदवार भाजपा और जदयू का समीकरण बिगाड़ सकती है.
इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव में JDU को मिली करारी हार, CM नीतीश कुमार की साख पर सवाल
राउंडवार गिनती का लेखा-जोखाः 23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने काे मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये.19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.