मुजफ्फरपुर:वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बीजेपी नेता संजय जायसवाल (BJP Leader Sanjay Jaiswal) पर हमला बोलते हुए पलटवार किया और मर्यादा में रहने की नसीहत दी है. मुकेश सहनी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतनी बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान किसी सड़क छाप पार्टी के अध्यक्ष का बयान लग रहा. मुजफ्फरपुर पहुंचे मुकेश सहनी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को रोड छाप गुंडा तक कह दिया.
ये भी पढ़ें-बोले मुकेश सहनी- 'बैसाखी की नहीं है जरूरत, कुढनी विधानसभा में होगी हमारी जीत'
BJP प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के मुकेश सहनी: मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी एक अतिपिछड़ा के बेटे को प्रताड़ित कर रही है. सहनी ने भाजपा पर निशाना साते हुए कहा कि बीजेपी ने चिराग के साथ भी धोखा किया और उन्हें घर से बाहर करवा दिया. वहीं आवास को लेकर उन्होंने कहा कि वो 30 गुना ज्यादा किराया देकर उस घर में रह रहें हैं, अब इसको लेकर उन्हें सरकार से बात करनी चाहिए, मुझपर आरोप नहीं लगानी चाहिए.
सरकारी बंगले पर जायवाल Vs सहनी: दरअसल सरकारी आवास को लेकर शुरू हुए विवाद में अब बीजेपी और मुकेश सहनी आमने सामने आ गए हैं. इससे पहले शनिवार को वीआइपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार का गुर्गा बताया. हालांकि उन्होंने सहनी का नाम नहीं लिया था. लेकिन इशारों-इशारों में संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी पर जोरदार हमला बोला था.
''एक तरफ पूर्व उप मुख्यमंत्रियों तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को जल्द बंगला खाली करने के लिए नोटिस दे रही है. उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. दूसरी तरफ नीतीश कुमार के गुर्गे, जिनकी विधान परिषद की सदस्यता छह माह पहले ही समाप्त हो गई है, उनका बंगला खाली कराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें नीतीश कुमार का सपोर्ट मिल रहा है. वह मुख्यमंत्री के एजेंट हैं.'' - संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
लेकिन इशारों में यह साफ कर दिया कि उनका इशारा किस पूर्व विधान परिषद सदस्य की तरफ था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कुढ़नी उप चुनाव में अपने गुर्गे की पार्टी से उम्मीदवार खड़ा कराया है, ताकि वह भाजपा के वोट काट सकें. इस दौरान जाति आधारित चुनाव होने पर अपनी सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा अपने काम को लेकर वोट मांगती है. 2020 के चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के काम पर वोटी मांगी थी. जिसमें हमें 74 सीट मिले, उन्होंने नीतीश कुमार के काम पर वोट मांगे, उन्हें सिर्फ 42 सीटें मिली. जाहिर बात है कि जनता का समर्थन हमारे साथ है. कुढ़नी उप चुनाव में भी भाजपा अपने काम को दिखाकर वोट मागेगी.
ये भी पढ़ें-VIP ने कुढ़नी सीट पर ठोका दावा, कहा- हम रखते हैं BJP को हराने की क्षमता