मुजफ्फरपुर:चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में अभी तक बच्चों की मौत का आंकड़ा दो सौ के करीब पहुंच गया है. बच्चों की मौत के बाद तमाम राजनीति पार्टी के नेता मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं और मरीजों का हालचाल ले रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार सुबह लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार रहे कन्हैया कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे. कन्हैया ने बीमार बच्चे और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
बच्चों को देखने SKMCH पहुंचे कन्हैया, बोले- ये राजनीति नहीं, जन सहयोग का वक्त - superintendent
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस समय हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. हम सबको मिलकर बीमार बच्चे और उनके परिजनों की मदद करनी चाहिए.
इस दौरान कन्हैया ने कहा कि इस समय हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. हम सबको मिलकर बीमार बच्चे और उनके परिजनों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए. कन्हैया कुमार ने कहा कि हमने अधीक्षक से बात की है उन्होंने कहा है कि आप लोग गांवों में जाइए, लोगों को जागरूक करिए और उनके लिए वाहन, ग्लूकोज और जरूरी दवाई आदि की व्यवस्था करिए.
179 बच्चों की हो चुकी है मौत
बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अब तक 179 बच्चों की मौत हो चुकी है. अभी भी सैकड़ों बच्चों का इलाज चल रहा है. लेकिन इस बीमारी का ठोस इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है. डॉक्टर इसके ऊपर में लगातार काम कर रहे हैं. सरकार ने बच्चों की मौत पर परिजन को 4 लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषना की है.