मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में केरलएसटीएफ ने शुक्रवार को दिन भर छापेमारी की. इसे लेकर टीम पहले एएसपी नगर अवधेश सरोज दीक्षित के कार्यालय में पहुंची फिर वहां कार्रवाई को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई. उसके बाद डीआईयू के साथ केरला एसटीएफ के जवानों ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की.
अपराधिक गिरोह की तलाश में आई है टीमःबताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम किसी बड़े अपराधिक गिरोह की तलाश में जुटी है. इस सिलसिले में देर रात तक कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस पदाधिकारियों की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है. हालांकि एएसपी नगर का कहना है कि अभी कार्रवाई चल रही है.
"कार्रवाई पूरी होने के बाद ही इस बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी. अपराधिक गिरोह या बड़ी घटना में आरोपियों को पकड़ने के लिए केरल की टीम पहुंची है, अभी कार्रवाई चल रही है"- अवधेश सरोज, एएसपी, टाउन