बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जहरीली शराब से मौत मामले में कटरा थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित - Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर के कटरा में जहरीली शराब से मौत होने के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं डीएम प्रणय कुमार कार्रवाई करते हुए कटरा थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिए.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Feb 22, 2021, 3:33 PM IST

मुजफ्फरपुर: कटरा में जहरीली शराब पीने से 2 दिनों के अंदर चार लोगों की मौत के बाद डीएम प्रणय कुमार मामले की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और परिजन से बातचीत किए. गया जहरीली शराब से मौत पर डीएम प्रणय कुमार कार्रवाई करते हुए कटरा थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिए.

शराब से दो व्यक्ति की हुई थी मौत

कटरा में शराब से दो व्यक्ति के मौत के बाद हड़कंप मच गया और गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करना शुरू किया उत्पाद विभाग की टीम के छापेमारी पर कटरा थाना क्षेत्र के लखनपुर बसंत गांव से 73 लीटर शराब बरामद हुआ. जहरीली शराब पीने से जो मौत हुआ था इसकी जांच के लिए एसएसपी जयकांत कटरा पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज

इस दौरान डीएम ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही जो भी दोषी पाए जाएंगे उन सब कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अज्ञात व्यक्ति की पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details