मुजफ्फरपुर: कानू हलवाई समाज को किसी भी पार्टी द्वारा सम्मान ना मिलने से नाराज ये लोग अब अपनी नई पार्टी बनाएंगे. इस बात का ऐलान विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने कानू हलवाई राजनैतिक चेतना मंच के बैनर तले आयोजित एक सभा में किया.
बयान देते विधान पार्षद राधाचरण सेठ चांदनी चौक स्थित एक विवाह भवन में बिहार विधान सभा के सदस्य राधाचरण सेठ के नेतृत्व में प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बिहार के कोने-कोने से कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. जिसमें राधाचरण सेठ ने कहा कि हम लोग के समाज को ना ही एनडीए सम्मान दे रही है और ना ही महागठबंधन.
क्या बोले राधाचरण सेठ
राधाचरण ने कहा कि इसको लेकर हम लोग आगामी विधानसभा में पूरे बिहार में पार्टी बनाकर अपना प्रत्याशी उतारेंगे. इस समाज के लोगों को ठगा गया है. इस मौके पर पूरे बिहार से कानू हलवाई समाज के लोग इकट्ठा हुए थे. वहीं, सर्वसम्मति से कानु हलवाई समाज के लोगों ने एक निर्णय लिया है कि वे सभी अपने दरवाजे पर एक स्टीकर लगाएंगे जिस पर लिखा रहेगा "हम राजनैतिक अछूत है, हमारी वोट की जरूरत किसी को नहीं है".
'अपनी पार्टी खुद बनाएंगे'
मौके पर मौजूद राधाचरण सेठ ने कहा कि हम को भाजपई कहा जाता है. लेकिन भाजपा ने भी हमें दरकिनार कर दिया. अब हम लोगों ने फैसला लिया है कि किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे. अपनी पार्टी खुद बनाएंगे.