मुजफ्फरपुर: जिले के मारवाड़ी उच्च विद्यालय खेल मैदान में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएए और एनआरसी के मामले पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'काले कानून से लेंगे आजादी'
अपने संबोधन में सीपीआई नेता ने कहा कि जागो जगाओ, देश बचाओ यात्रा आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी देश पर एक अनचाहा बोझ है. इस कानून से गांधी के राहों पर चलकर आजादी ली जाएगी. सत्याग्रह के माध्यम से सरकार को इस कानून को वापस लेने के लिए मजबूर कर देंगे.
'गांधी मैदान की रैली में भाग लें'
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस कानून को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है. लेकिन सरकार लोगों के विरोध की आवाज को दबा रही है. सीपीआई नेता ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कहा है कि एक कदम पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन सत्याग्रह के माध्यम उनको सौ कदम पीछे हटना होगा. उन्होंने पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.
गौरतलब है कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जागो जगाओ, देश बचाओ यात्रा के तहत आज जिले के मारवाड़ी उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.